11 Weird Ways to Pass Time at Work | ऑफिस में टाइम कैसे पास करें | Digital TK

वैसे तो हम आपको सजेस्ट नहीं करेंगे कि आप ऑफिस में होते हुए अपना टाइम पास करें – Pass Time at Work क्योंकि ये बहुत ही खराब आदत है.

फिर भी आज हम आपको बताएंगे कि वह कौन से तरीके हैं जिनको उपयोग करके आप अपने काम के समय अपने टाइम को व्यतीत कर सकते हैं या फिर टाइम पास कर सकते हैं.

Want To Read More About Time Management Follow Our Blog Page Digital TK

अब आप बहुत बोर हो रहे हैं और आप कुछ करने को ढूंढ रहे हैं पर आपके पास करने के लिए कोई चीज नहीं है कहीं जा नहीं सकते तो आप इन चीजों को ट्राई करें जिससे कि आपका टाइम पास भी हो जाएगा और आप किसी भी प्रॉब्लम में भी नहीं आएंगे.

1. Have Two Window Open On Your Computer And Surf The Net ( Traditional Method To Pass Time at Work )

Pass Time at Work

आप अपने कंप्यूटर में एक और विंडो खोलने और उसमें आप प्रॉपर इंटरनेट चला सकते हैं पर जैसे ही आपका बॉस पीछे से आता है आप विंडो चेंज कर दे नहीं तो आप फंस भी सकते हैं.
यह एक अच्छा तरीका हो सकता है काम के समय अपने टाइम को पास करने का.

2. Clean Your Space

office free time

यदि आप सभ्यता के मालिक हैं तो आप अपने आसपास के जगह को साफ कर सकते हैं क्योंकि जब आप बहुत देर से काम कर रहे हो तो आपका आसपास की चीजें डिस ऑर्गेनाइज्ड हो जाती है उसे ठीक कर सकते हैं जिससे कि आपको एक अच्छी फीलिंग आएगी और आपका काम करने में फिर से मन लगने लगेगा.

3. Take A Break

Pass Time at Work

यदि आप बहुत देर से काम कर रहे हैं तो आप एक ब्रेक ले सकते हैं और उस ब्रेक में बाहर जाकर चाय पी सकते हैं या फिर अपने सोशल मीडिया चेक कर सकते हैं.

यदि आप किसी को कॉल करना चाहते हैं तो उस ब्रेक में कॉल भी कर सकते हैं कोई दिक्कत की बात नहीं है.

4. Arrange Snack At Your Desk ( A Hobbie )

office free time utilization

देखिए भाई यदि आप खाने के शौकीन हैं तो आप कुछ चीजें जो आपके पसंद की हो उन्हें आप लाकर अपने डेस्क पर रख दीजिए, यह काम भी आप कर सकते हैं जिससे आपका टाइम भी पास हो जाएगा और आपको खाने के लिए एक अच्छी और आपकी मनपसंद चीज मिल जाएगी.

5. Create A To Do List ( Most Productive Way To Pass Time at Work )

Pass Time at Work

यदि आप का आज का या फिर उस दिन का काम खत्म हो गया है फिर भी आपके पास टाइम बच गया है और आप घर नहीं जा सकते उस केस में आप उस टाइम में कल क्या करना है उस चीज की लिस्ट बना ले.

ऐसा करने से आप आश्वस्त हो जाएंगे कि कल आपको किस काम को पहले करना है और किस काम को बाद में करना है यह चीज काफी अच्छी आदत है और आप इसे हमेशा ही करें.

6. Open A Word Document And Write Your Heart Out ( A Emotional Way To Pass Time at Work )

Enjoy free time at work

यदि आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आप क्या करें तो आप अपने कंप्यूटर में वर्ड फाइल खोल ले और उसमें जो भी मन में आए वह लिखे हो सकता है आप कुछ लिखना चाहते हो वह लिखें या फिर आज आपने क्या किया वह लिखे एक तरह से उसे एक पर्सनल डायरी की तरीके उपयोग करके उसमें अपने विचार और ख्याल लिखने की कोशिश करें.

जिससे कि आपका टाइम पास हो जाएगा और आपको एक अच्छा चिट्ठा मिल जाएगा जो आप फ्यूचर में उपयोग कर सकते हैं.

7. Sign Up For Online Work

Pass Time at office

यदि आपका बहुत ज्यादा टाइम आपके ऑफिस में बैठ जाता है तो उस टाइम को आप एक्स्ट्रा इनकम करने में भी लगा सकते हैं.

उसके लिए ऑनलाइन कई सारे काम उठा सकते हैं अलग-अलग वेबसाइट से कोई वेबसाइट बनी है जहां से लोग ऑनलाइन काम लेकर उसे freelancing के रूप में करते हैं और एक्स्ट्रा इनकम भी कमाते हैं.

8. Write Your Resume Again ( A Thing To Pass Time at Work )

Pass Time at Work

अब आपके पास बहुत ज्यादा एक्स्ट्रा टाइम है तो अपने रिज्यूमे को भी अपडेट कर ले क्योंकि कई लोग के पास टाइम नहीं होता है रिज्यूमे कंप्लीट करने का और जब उन्हें जरूरत पड़ती है तब वह पुराना रिज्यूमे निकाल कर दे देते हैं जो कि उनके लिए बहुत ही बड़ा घाटा हो सकता है यदि वह नई जॉब लेने जा रहे हैं.

तो आप अपना रिज्यूम में अपडेट कर ले जिससे कि आपका टाइम भी पास हो जाएगा और प्रोडक्टिव चीज भी कर लेंगे.

9. Go Home After Taking Half Day

Half day leave to enjoy with friends

आपको कभी-कभी फ्री टाइम मिलता है तो आप चाहें तो अपने बॉस से जाकर बोल देंगे भैया हमें हाफ डे दे दीजिए.

और यदि बॉस आप पर मेहरबान होगा तो वह आपको office half-day दे भी देगा उसके बाद आप कुछ भी कर सकते हैं कहीं घूमने भी जा सकते हैं या फिर घर जाकर सो भी सकते हैं.

10. Video Conferencing

Pass Time by video call

जैसा की आप सभी को पता है व्हाट्सएप ने नए अपडेट के हिसाब से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अब आप लोग 8 लोगों से एक साथ बातें कर सकते हैं.

इस बात का फायदा उठाइए और आप अपने ज्यादातर ग्रुप के मेंबर्स के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सकते हैं चुपचाप ईयर फोन लगाकर.

यह भी एक अच्छा और महत्वपूर्ण तरीका हो सकता है यदि आप अपना टाइम पास करना चाहते हैं काम के दौरान.

11. If All Else Fails Then Find Something To Work On

यदि ऊपर दिए हुए किसी भी काम को नहीं कर पाते हैं किसी कारणवश तो आप कोई टास्क ढूंढ ले जिस पर आप काम कर सके.

क्योंकि टाइम को खराब करना सही बात नहीं है इससे आपकी नौकरी भी खतरे में पड़ सकती है.

Conclusion

चलिए बस हमें ही बताना चाहेंगे यदि आपके पास फ्री टाइम है तो थोड़ा बहुत इन सब टेक्निक को अप्लाई कर सकते हैं पर ऐसा ना हो कि हमेशा ही इन्हें करें जिससे कि आपकी प्रोडक्टिविटी में असर पड़ेगा और आपको कुछ दिनों बाद नोटिस करना शुरू किया दिया जाएगा और हो सकता है आपको नौकरी से भी निकाल दिया जाए तो हो सके तो इन चीजों को लिमिट में करिएगा.