Top 40 Innovative startup ideas In Hindi | स्टार्टअप आईडियाज | Digital TK

आजकल के टाइम में ट्रेडिशनल बिजनेस में जितना कंपटीशन है उतना किसी और तरह के बिजनेस में नहीं है तो आजकल के टाइम पर लोगों को ज्यादा टाइम अपना इनोवेटिव स्टार्टअप आईडियाज पर लगाना चाहिए जिससे कि उन्हें नए बिजनेस तलाशने में आसानी होगी और अपने लिए बिजनेस को भी बढ़ाने पर आसानी होगी |

आजकल के टाइम में बहुत से एप्लीकेशन या फिर डिजिटल प्लेटफॉर्म्स अवेलेबल है जो एक अच्छे स्टार्टअप आर्य साबित हुए हैं अभी और उन्होंने लोगों की हर तरह की प्रॉब्लम सॉल्व की है जैसे कि ola, uber, makemytrip etc.

यदि आप अपना स्टार्टअप ढूंढ रहे हैं या फिर आप इस फील्ड में रिसर्च कर रहे हैं कि किस चीज में अपना स्टार्टअप करें तो यह ब्लॉक पोस्ट आप के लिए है यहां पर आपके लिए लेकर आए हैं हम कुछ ऐसे हैं जिन्हें पढ़कर आप अपने स्टार्टअप को और भी सही तरह से आगे बढ़ा सकते हैं|

Innovative startup ideas In Hindi

Why we need Startup ideas? | हमें स्टार्टअप आईडियाज की जरूरत क्यों पड़ती है?

आजकल के टाइम में ट्रेडिशनल बिजनेस पर इतना ज्यादा कंपटीशन हो गया है यदि हम उस में कदम रखते हैं तो एक निश्चित समय तक हमें ज्यादा लाभ नहीं होता है और हो सकता है कि बहुत से लोग होने की वजह से हम वहां पर बहुत तेजी से ग्रो ना कर पाए|
यदि आप बहुत तेजी से करना चाहते हैं और लोगों की मदद करना चाहते हैं तो आपको अपने कदम स्टार्टअप पर रखना चाहिए क्योंकि यहां पर हम लोग लोगों की प्रॉब्लम ढूंढते हैं और उसके बाद उन्हें सॉल्व करने के लिए कुछ ऐसा चीज बनाते हैं जो उन्हें पसंद आए और बहुत ही इंगेजमेंट के साथ उस चीज को उपयोग किया जाए| उस यूज करने वाली चीज से ही हम अपना व्यापार है अथवा बिजनेस को बढ़ाते हैं|

List of innovative ideas

जब आप अपने बिजनेस के लिए इनोवेटिव आइडियाज ढूंढ रहे हो तो इन आइडियाज को फॉलो करके अपने स्टार्टअप को और भी बेहतर बना सकते हैं|

1. Online Selling homemade products

यदि आपके आसपास या फिर आप खुद घर में कोई सामान बनाते हैं तो उसे ऑनलाइन बेचने की प्रक्रिया करके आप व्यापार शुरू कर सकते हैं और बहुत ही मुनाफा कमा सकते हैं क्योंकि यह प्रक्रिया आजकल के टाइम में बहुत ही सक्सेसफुल साबित हो रही है

2. Healthy and organic food Selling

कुछ ऑर्गेनिक चीज घर में पैदा करके आप उसे बाजार में अच्छे दामों पर बेचकर भी लाभ कमा सकते हैं

3. Food delivery

जब घर से कोई व्यक्ति बाहर अपने ऑफिस काम करने जाता है तो उसके घर वाले सही वक्त पर उसे खाने का टिफिन नहीं दे पाते हैं तो आप उन टिफिन को उन खाने को सही वक्त पर उनके लोगों तक पहुंचा कर भी अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं यह स्टार्टअप आईडिया कई जगह पहले से ही चल रहा है और आप इस में कदम रख के उन सब चीजों को फॉलो करके मुनाफा कमा सकते हैं|

4. Car Wash

कार की धुलाई करना कोई नई बात नहीं है पर हां इसको नए तरीके से करना यह एक नई बात हो सकती है यदि आप चाहते हैं इस फील्ड में आप स्टार्टअप करें थोड़ा नए तरीके से करें जिससे कि आपको लोग जो पुराने कार धुलाई के केंद्र हैं उनसे अलग देखें और आपके पास आके आपका व्यापार बढ़ाने में आपकी मदद करें|

5. Selling personalized gifts

आज तक के टाइम में बहुत लोगों के पास गिफ्ट खरीदने तक का टाइम नहीं होता है उसके लिए कुछ लोग पर्सनलाइज गिफ्ट खरीदते हैं किसी दूसरे व्यक्ति से तो आप इस चीज में भी अपना हाथ मार सकते हैं और एक अच्छा स्टार्ट शुरू कर सकते हैं| या फील्ड थोड़ी क्रिएटिव है पर है दमदार|

6. Data security

आजकल के टाइम में सभी लोग लैपटॉप और मोबाइल क्यों करते हैं तो उसमें सिक्योरिटी के लिए आप कर सकते हैं जिससे उनका डाटा सिक्योर रहे भविष्य के लिए|

7. Social media consultancy

आजकल के टाइम में सोशल मीडिया का व्यापार में बहुत ही बड़ा हाथ है तो आप सोशल मीडिया को किस हिसाब से मैनेज करें कि आपके व्यापार में ज्यादा से ज्यादा लाभ हो इस चीज के बारे में आप लोगों को कंसल्टेशन दे सकते हैं और उनके व्यापार को बढ़ाने पर उनकी ही मदद कर सकते हैं|

8. Selling handmade crafts online

आप घर में ही बैठे बैठे बहुत ही सुंदर चीजें हाथों से बना सकते हैं और उन्हें जाकर बाजार में बैठ सकते हैं क्योंकि ह्यूमन टेंडेंसी होती है कि वह अपने साथ खूबसूरत चीजों को रखता है टेंडेंसी का फायदा उठाते हुए आप अपने व्यापार को बढ़ा सकते हैं|

9. Customized packages for content service

जैसे कि आजकल के टाइम में सभी वेबसाइट के लिए कुछ ना कुछ कंटेंट की आवश्यकता पड़ती है तो आप कंटेंट क्रिएशन सर्विस भी अपना सकते हैं स्टार्टअप आइडिया के रूप में और अलग-अलग वेबसाइट को अच्छा कंटेंट उपलब्ध कराकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं|

10. Showcasing talent online

यदि आपने अपने आसपास बहुत से ऐसे टैलेंट देखे हैं जिनको बढ़ावा नहीं मिल पा रहा है तो आप एक ऐसे प्लेटफार्म का क्रिएशन कर सकते हैं जिससे यूज़ करके यह न्यूकमर्स अपने टैलेंट को शो कर सके और आगे बढ़ सके उस फील्ड में जिस फील्ड में उनका टैलेंट है|

11. A platform for storytellers

आजकल के टाइम में बहुत से लोगों को कहानियां सुनाने का और कहानियां लिखने का बहुत शौक होता है तो इस रूप में आप एक ऐसा प्लेटफार्म बना सकते हैं जहां पर आकर लोग अपनी कहानियां शेर कर सके और पढ़ने वाले भी आकर पढ़ सके|

12. Video Dating website

यदि आप स्टार्टअप करना चाहते हैं तो डेटिंग वेबसाइट भी बना सकते हैं क्योंकि जिस हिसाब से आजकल लोग सोशल मीडिया की तरफ ज्यादा मूड रहे हैं तो वह इस तरह की वेबसाइट भी यूज़ करेंगे और आप का मुनाफा जरूर कराएंगे|

13. Nutritionist

आजकल के टाइम में बहुत से लोगों को अपने सेहत का ख्याल रखना नहीं आता है तो उसके लिए लोग डॉक्टर के पास या सेहत के स्पेशलिस्ट के पास जाते हैं तो आप सेहत के स्पेशलिस्ट बनकर लोगों की मदद कर सकते हैं और इस फील्ड में अपना स्टार्टअप डाल सकते हैं|

14. Personal makeup and beauty services

मेकअप और सौंदर्य की सर्विस की मांग भी दिन-ब-दिन बढ़ते जा रही है लोग अलग-अलग तरह से खूबसूरत दिखने के लिए अपने आप के लिए मेकअप का उपयोग करते हैं| बहुत सी कंपनीज पहले से ही इस फील्ड में हाथ डाले हुए हैं पर यदि आप कुछ अलग अंदाज में लोगों की मदद करना चाहते हैं उन को खूबसूरत बनाने के लिए, तो आप इस फील्ड में अपना स्टार्टअप डाल सकते हैं|

15. Career Counselling

बहुत सारे बच्चों को यह नहीं पता होता कि वह क्लास ट्वेल्थ के बाद कौन कौन से कोर्स कर सकते हैं इसलिए यदि आप बच्चों की मदद करना चाहते हैं उन्हें एक अच्छा भविष्य बनाने में तो आप करें काउंसलिंग की फील्ड में अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं|

16. Pay it to forward coupons

अजय देवगन साइड में बहुत सारे कूपंस होते हैं उनको लोग यूज़ करके अपने खरीदारी में काफी मुनाफा कमाते हैं तो अलग-अलग कूपन को बनाने वाली कंपनी भी होती है तो आप इस फील्ड में भी जा सकते हैं|

17. Rent out any personal stuff

यदि आपके बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जो आप उपयोग नहीं करते हैं और वह दूसरों के उपयोग में आ सकती है तो उन चीजों को आपकी रेंट में दे सकते हैं और अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं|

18. Online Courses

आजकल के लॉकडाउन के टाइम में बहुत सारे लोग या फिर कहे ज्यादातर लोग ऑनलाइन पढ़ाई करना पसंद कर रहे हैं तो यदि आप ऑनलाइन कोर्सेज बनाकर बेचने की फिराक में है तो यही वक्त है सही, अपने ऑनलाइनकोर्सेज बनाएं और बच्चों तक पहुंचाने में जितनी जल्दी हो सके करें क्योंकि इस फील्ड में बहुत सारे लोग पहले से ही बहुत ही ज्यादा रुपए कमा रहे हैं और आप भी आकर कमा सकते हैं|

19. Your personal assistant

यदि आपका व्यापार बहुत ही ज्यादा फैला हुआ है या फिर आप एक सेलिब्रिटी है तो आप अपने लिए पर्सनल असिस्टेंट रखकर अपने काम के बोझ को हल्का कर सकते हैं| और वही यदि आप किसी को मैनेज करने में आपकी इस काफी अच्छी है तो फिर आप भी किसी के लिए पर्सनल असिस्टेंट बनकर काफी ज्यादा धन दौलत कमा सकते हैं|

20. Laundry Services

यदि आप लोगों के कपड़े धुल कर उनको सर्विस देना चाहते हैं तो आप एक लॉन्ड्री सर्विस खोल सकते हैं और लोगों के कपड़े धुल कर उनके घर में सही तरीके से बाबू चादर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं|

21. Pet clothing and accessories

आप सभी लोगों को अपने घर में कोई न कोई पालतू जानवर रखने की आदत होती है तो उन जानवरों की केयर करने के लिए उन्हें कई चीजों की आवश्यकता पड़ती है तो उन चीजों का व्यापार यदि आप डालते हैं तो हो सकता है आपकी मांग काफी बढ़ जाए|

22. Cleaning Services

विदेशों की तरह के इंडिया में भी लोग अपने घर के कामों के लिए अलग-अलग तरह के काम करने के लोगों को बुलाकर घर में काम कर आते हैं उनको मंथली पैसे देते हैं तो यदि आप इस चीज में अपना व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो भी कर सकते हैं एक बड़े रूप में भी इसका काफी ज्यादा मांग है|

23. Day Care

आजकल के लोगों के घर में मां-बाप दोनों ही काम करते हैं तो उसके उनके बच्चों की देखरेख करने के लिए डे केयर सेंटर खोले जाते हैं जहां पर वह मां-बाप अपने बच्चों को उन सेंटर में छोड़ देते हैं और शाम को आते वक्त ले लेते हैं तो आप इस तरह के डे केयर सेंटर को खोलकर भी अच्छा खासा व्यापार चला सकते हैं|

24. Crowdfunding from social services

यदि आपके ख्याल बहुत अच्छे हैं या फिर किसी एक वजह के लिए किस लोगों से पैसे इकट्ठा करके आप लोगों की भलाई के काम में लगाना चाहते हैं तो आप सोशल सर्विस के रूप में लोगों से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं और आप किसी एक अच्छे भले काम में लगा सकते हैं| इसमें आपका तो मुनाफा होगा ही साथ-साथ लोगों का भी मुनाफा होगा कि जो काम सरकार नहीं कर पा रही है वह आप उनसे पैसे इकट्ठा करके बहुत ही जल्द और सही वक्त में और अच्छा काम करके दे देंगे

25. Outdoor Advertising

सभी लोग का मानना है कि डिजिटल एडवरटाइजिंग अभी भी बहुत तेजी से बढ़ने लगा है पर यह बात किसी से छुपी नहीं है कि ट्रेडिशनल तरीके से एडवर्टाइजमेंट अभी भी काम करता है बैनर पंपलेट पोस्टर यह सब चीजें अभी भी काम करती है जिस लिए लोग अभी भी इस तरह के एडवर्टाइजमेंट को भी यूज़फुल मानते हैं| तो आप आउटडोर एडवरटाइजिंग करके काफी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं जिसमें अलग-अलग जगह बड़े-बड़े बैनर बनवा सकते हैं जिसमें अलग-अलग बिजनेस के बैनर टाइम टू टाइम लगते रहेंगे|

26. Cheap energy from alternate energy sources

बिजली का बिल प्रतिदिन महंगा होता जा रहा है लोग उसकी जगह सोलर पैनल और हाइड्रो पावर यूज करने की मांग कर रहे हैं तो इस फील्ड में यदि आप स्टार्टअप करना चाहते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है|

27. Selling used books

“किताब कभी पुरानी नहीं होती”
यदि कोई एक व्यक्ति किसी किताब को पढ़ लेता है तो वह किताब उसके लिए पुरानी हो जाती है पर किसी और के लिए वह अभी भी New है| दूसरों की पुरानी बुक इकट्ठा करके जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा कर, उनको बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं|

28. Rickshaw aggregation

बड़ी सिटी में छोटे-छोटे रिक्शे ही एक जगह से दूसरी जगह जाने का सबसे सही साधन होते हैं क्योंकि यह सही वक्त में आपको कहीं से भी कहीं भी पहुंचा सकते हैं| तो आप चाहे तो कुछ लिख से खरीद कर उन्हें अपने स्टार्टअप के रूप में इस्तेमाल करके मुनाफा भी कमा सकते हैं और लोगों की मदद भी कर सकते हैं|

29. Women safety

वूमेन सेफ्टी के लिए आप एप्लीकेशन बना सकते हैं सॉफ्टवेयर बना सकते हैं जिनका उपयोग करके अलग-अलग जगह महिलाएं अपने आप को सुरक्षित रख सकती है| अभी तक भारत में कोई भी ऐसा एप्लीकेशन नहीं आया जो जो कि इस फील्ड में कारगर साबित हुआ तो आप इस फील्ड में अपना कदम उठाकर अपने टैलेंट को दिखा सकते हैं और भारत की महिलाओं को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दे सकते हैं|

30. Female hygiene and healthcare

दुनिया भर में विकासशील और अविकसित देशों के प्रमुख हिस्से में अभी भी सैनिटरी सुरक्षा की वृद्धि कम ही दर्ज की गई है। गैर-बुना कपड़ा नैपकिन की मांग और मासिक धर्म के दौरान टैम्पोन के उपयोग में वृद्धि। यह आवश्यक है कि इस सेगमेंट में अधिक स्टार्टअप विचार आए।

31. Making executive training profitable

अलग-अलग कंपनी की एंप्लॉय मीटिंग में ज्यादातर वक्त लोग कंफ्यूज होते हैं और प्रोडक्टिव चीज निकल के नहीं आती, कंपनी इस चीज को लेकर काफी दिक्कत में रहती है कि कैसे हम अपनी एग्जीक्यूटिव ट्रेनिंग को और भी अच्छा बनाएं और अपने एंपलॉयर्स को और अच्छी तरह से ट्रेनिंग दे सके| तो यदि आप स्टार्टअप करना चाहते हैं तो एंप्लॉय को ट्रेनिंग कैसे दे उसके लिए बिजनेस मॉडल बनाकर कंपनी के सामने प्रदर्शित कर सकते हैं, यदि आपका अच्छा लगता है तो वह आपको इस फील्ड में काफी बढ़ावा देंगे जिससे कि आप काफी मुनाफा कमा सकते हैं|

32. Home Security App

घर की सुरक्षा को मोबाइल से जोड़ने का आइडिया भी आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है जिसके लिए आप कोई एप्लीकेशन बना सकते हैं जो कि घर की सारी सुरक्षा को आपके मोबाइल में दिखा सके|

33. Reverse Logistics

रिवर्स लॉजिस्टिक्स सी बी इ कॉमर्स कंपनी के लिए काफी दिक्कत का काम है

34. Tutor Services

ज्यादातर सभी माता-पिता अपने बच्चों के लिए ट्यूशन पढ़ाने के लिए एक अच्छे टीचर की मांग करते हैं तो यदि आप एक अच्छे टीचर हैं तो आप टि्वटर सर्विसेज देकर स्टार्टअप कर सकते हैं|

35. Last-mile delivery

जब कभी भी लोग ऑनलाइन सामान खरीदते हैं तो ज्यादातर समय वह लोग कैश ऑन डिलीवरी का उपयोग करते हैं तो आप लास्ट माइल डिलीवरी देकर इसमें भी अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं|

36. Upcycling services

यदि आप एक कलाकार हैं, तो उन वस्तुओं को संशोधित करने का प्रयास करें, जिन्हें अन्यथा उपयोगी उत्पादों में फेंक दिया जाएगा और उन्हें शिल्प मेलों में बेच दिया जाएगा या बस अपनी वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं! उदाहरण के लिए, पुराने कपड़ों को ताज़ा करने या पुराने टी-शर्ट को रजाई में बदलने के लिए, आप अन्य लोगों के अवांछित सामानों को अपचाइल्ड उत्पादों में बदलने की पेशकश भी कर सकते हैं।

37. Pet sitter

पालतू जानवरों की देखभाल के साथ भारत में 800 करोड़ का बाजार है और लोग हर महीने औसतन 10,000 INR खर्च करते हैं| तो इस बात को देखकर आप समझ ही गए होंगे कि कितना ज्यादा बड़ा बिजनेस है पालतू जानवरों की देखरेख करने का|

38. Translator

भारत में बिजनेस अलग-अलग देशों से धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है जिससे कि यहां के लोगों को एक ट्रांसलेटर की जरूरत पड़ती है जिससे कि वह फॉरेन बिजनेसमैन से बिजनेस कर सकें| तो आप ट्रांसलेटर बनके भी इस फील्ड में स्टार्टअप कर सकते हैं और एक अलग ऊंचाइयों को छू सकते हैं|

39. T-shirt Printing

टी-शर्ट की प्रिंटिंग और ऑनलाइन सेलिंग एक अच्छा खासा बड़ा व्यापार है क्योंकि जब भी ऑनलाइन में कोई भी ब्रांड बनता है तब वह लोग इनडायरेक्टली अपने मर्चेंट डाइस भेजते हैं और सबसे पहले उनके दिमाग पर आता है कि उनकी प्रिंटेड t-shirt|
Right!
यदि आप अपने खुद की टीशर्ट प्रिंट करके भेजना चाहते हैं तो आपके लिए यह वक्त बहुत ही सही है क्योंकि अपनी ऑनलाइन टी-शर्ट को बनाकर अपने घर में ही स्टॉक कर सकते हैं और आप उन्हें ऑनलाइन लोगों तक पहुंचा सकते हैं जिसके लिए आपको बहुत ज्यादा खर्चा करने की भी आवश्यकता नहीं है ना ही बहुत बड़ा ब्रांड शुरुआती दौर में बनाना पड़ेगा बस आपको एक कोरियर सर्विस चाहिए और टीशर्ट प्रिंट कराने वाली 1 कंपनी चाहिए|

इन 39 कामों के अलावा भी बहुत सारे काम है जो करके आप अपनी स्टार्टअप डाल सकते हैं और अलग लेवल में जाकर काम कर सकते हैं तो उन कामों की लिस्ट नीचे दे रहे हैं उन्हें आप देख लीजिए –

  • Elder assistant
  • Health insurance consultant
  • Copywriter
  • Seminar production
  • Yoga and Tai Chi Services
  • Focus on digital marketing
  • Go green with plastic
  • Dig into robotics
  • Biometric sensors
  • Cryptocurrency Trading

तो यह थे पूरे 50 स्टार्टअप के आइडियाज इनमें से कोई भी एक आईडिया उपयोग करके आप अपने बिजनेस को बड़ा बना सकते हैं या फिर एंटरप्रेन्योरशिप के हिसाब से आप इस फील्ड में कदम रख सकते हैं|

Innovative startup ideas In Hindi

बस हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि स्टार्टअप करते वक्त बहुत ही प्रॉब्लम होती है उसके लिए पहले से ही तैयार रहें और उसका आकलन किसी जानकार व्यक्ति से पहले ही करवा लें जिससे कि उन्हें झेलने में आपको ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा|

उम्मीद करते हैं आपको इस ब्लॉग में इस बात का पता लग गया होगा कि आप किस फील्ड को यूज कर के अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं यदि आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें और उन्हें भी इस बात से रूबरू कराया कि वह भी स्टार्टअप में आ सकते हैं और इन 50 में से किसी एक आईडिया का उपयोग करके अपने आप को सक्सेसफुल बना सकते हैं आसान नहीं होगा पर मुश्किल भी नहीं है|

Leave a Comment