How to earn money from SEO in Hindi – यदि आप एक डिजिटल मार्केटर हैं और आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन बहुत ही बखूबी आता है तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि SEO को यूज करके आप कैसे पैसे कमा सकते हैं और क्या-क्या चीजें अपनी कमाई को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं|
Table of Contents
1. SEO Jobs
यदि आपको SEO आता है तो आप दूसरी एजेंसी में जाकर जॉब कर सकते हैं और एक फिक्स सैलरी कमा सकते हैं जो कि आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन होगा यदि आप fresher हैं और आपको मार्केट और डिपार्टमेंट का सही नॉलेज नहीं है|
जब आपको यह पता लग जाए कि मार्केट में SEO का काम कैसे लेते हैं तब आप जॉब से हटके अपना खुद का काम शुरू कर सकते हैं ज्यादातर छोटे व्यापार यदि अपने व्यापार की वेबसाइट के लिए SEO कराते हैं तो वह लोग फ्रीलांसर को हायर करते हैं क्योंकि वह लोग सस्ते में काम करते हैं और बेहतर काम करते हैं |
You can search SEO Jobs From Indeed.
2. Own E-Commerce Store
यदि आपके पास थोड़ी सी फंडिंग है थोड़े से पैसे हैं तो आप उनका इस्तेमाल करके खुद की वेबसाइट बना सकते हैं जिसमें आप खुद के प्रोडक्ट भेज सकते हैं या फिर फुल टाइम ब्लॉगिंग कर सकते हैं |इस तरह के काम में आपको कुछ महीने तक सिर्फ काम करना पड़ता है और फिर आपको रिजल्ट दिखना शुरू हो जाते हैं |
पर यह तरीका काफी रिस्की है क्योंकि रेगुलर इनकम आपकी बंद हो जाएगी यदि इस काम में आपने फुल टाइम अपना देना शुरू कर दिया, जिससे कि आपको फाइनेंसियल दिक्कत हो सकती है,
इसीलिए हमने पहले कहा यदि आपके पास सही सलामत फंडिंग है और आप इस डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तभी आप वेबसाइट के लिए अपने आप को फंड करें और अपनी वेबसाइट खुद बनाकर उसे प्रोसीड करें|
क्योंकि डिसन मार्केटिंग में कई तरह के खर्चे हो सकते हैं वह खर्चे किस तरह के हो सकते हैं आपको नीचे हमने लिस्ट बनाकर दे दी है –
- वेबसाइट होस्टिंग एंड डोमेन नेम कॉस्ट
- कॉन्टेंट प्रोडक्शन कॉस्ट
- डिजिटल मार्केटिंग टूल्स कॉस्ट
- वेबसाइट मार्केटिंग कॉस्ट
यदि आप इस तरह के कॉस्ट का भार उठा सकते हैं तब आप अपना खुद का ई कॉमर्स या फिर फुल टाइम ब्लॉगिंग कर सकते हैं|
3. ड्रॉपशिपिंग और एफिलिएट मार्केटिंग
यदि आपके पास खुद के प्रोडक्ट नहीं है तो आप अपनी वेबसाइट में क्या बेचेंगे?
जी हां आपके दिमाग में बहुत ही सही सवाल आया है!
आपके पास खुद का प्रोडक्ट होना जरूरी नहीं है पर यदि आप फिर भी ऑनलाइन काम करना चाहते हैं तो आप किसी दूसरे के प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट में प्रमोट करके एक अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं जो कि आपके लिए फुल टाइम काम भी साबित हो सकता है|
आप ड्रॉपशिपिंग और एफिलिएट मार्केटिंग को ढंग से जानकर इस तरह के काम कर सकते हैं और अपना कैरियर फुल टाइम इस फील्ड में बना सकते हैं क्योंकि या डिजिटल मार्केटिंग का एक हिस्सा है जहां पर बहुत से लोग फुल टाइम काम करके एक बहुत ही बड़ा अमाउंट अपने बैंक में डाल रहे हैं |
4. Consultation Regarding Business
यदि आपके पास कई सालों का डिजिटल मार्केटिंग का एक्सपीरियंस है या फिर आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ढंग से आता है तो आप इस नॉलेज का उपयोग करके दूसरे छोटे बड़े बिजनेसेस को गाइडेंस देकर उनकी हेल्प कर सकते हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए यदि वह अपनी वेबसाइट का प्रेजेंट ऑनलाइन बनाना चाहते हैं |
क्योंकि बड़े बड़े बिजनेस यदि उन्हें अपना व्यापार ऑनलाइन बनाना है तो उसके पहले वह दूसरों से सलाह लेते हैं जिससे कि उनका पैसा गलत जगह और गलत तरह से ना वेस्ट हो|
तो आप अपनी नॉलेज का उपयोग करके एक कीमती सदा अलग-अलग Suggestions व्यापार के मालिकों को देखकर एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं |
Want Read Other Than How to earn money from SEO in Hindi Then Click Here
5. Hosts Seminars
यदि आप एक SEO के एक्सपर्ट है तो आप अपना खुद का सेमिनार या फिर इवेंट ऑर्गेनाइज कर सकते हैं जिसमें आप लोगों को इनवाइट कर के उन्हें वैल्युएबल और इनफॉर्मेटिव नॉलेज दें जिसके लिए वह कुछ पैसे पे करेंगे, जो कि आपके लिए कमाई का जरिया हो सकता है |
यदि आप अपने सेमिनार होस्ट करना चाहते हैं तो एक बात का ध्यान जरूर रखें इसके लिए आप अपने मेन काम को ना छोड़े क्योंकि इस काम को साइड काम की तरीके बहुत ही सही तरीके से किया जा सकता है क्योंकि सेमिनार और इवेंट हमेशा छुट्टी वाले दिन ही ऑर्गेनाइज किए जाते हैं जिसके लिए आप अपने मेन काम को मत छोड़िए|
6. Your Own SEO Courses
यदि आप को पढ़ाना पसंद है तो यदि आपको SEO बहुत ही अच्छे तरीके से आता है और अपनी नॉलेज ने स्टूडेंट के साथ बांटना चाहते हैं तो आप अपना एक खुद का कोर्स डिजाइन कर सकते हैं |
उस कोर्स की मार्केटिंग करके एक अच्छा अमाउंट कमा सकते हैं और हो सकता है यदि वह कोर्स ज्यादा अच्छा हुआ तो आप नए से नए कोर्स नए से नए स्टूडेंट के लिए बनाते जाएंगे और आपका मुनाफा होता जाएगा |
7. Freelancing Websites
यदि आप किसी कंपनी या फिर एजेंसी के लिए काम करना नहीं चाहते तो आप खुद का काम भी उठा सकते हैं फ्रीलांसिंग वेबसाइट से जैसे कि Upwork.com और freelancer.com.
इन फ्रीलांसर वेबसाइट का उपयोग करके आप सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन से जुड़ा हुआ काम उठा सकते हैं और उसे सही टाइम पर देखकर अपनी प्रोफाइल को बहुत ही अच्छा और हाई रेटिंग वाला बना सकते हैं|
जिससे कि आपको आगे चलकर जल्दी से जल्दी काम मिलते जाएंगे और आपकी कमाई बढ़ते जाएगी
Want Read Other Than How to earn money from SEO in Hindi Then Click Here
Conclusion
इन सब तरीकों का यूज करके आप SEO से पैसे कमा सकते हैं और यदि आप ढंग से और मेहनत से काम करेंगे तब एक रेगुलर इनकम भी जनरेट कर सकते हैं|
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी यदि पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों तक शेयर करिए |
धन्यवाद!