Digital Marketing Tools In Hindi 2021 | Digital TK

यदि आप एक डिजिटल मार्केटर है और किसी वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन या फिर गूगल ऐड चलाते हैं| तो आपको कुछ डिजिटल मार्केटिंग के टूल्स यूज करने पड़ते होंगे,

तो आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में आपको बताएंगे कि आपको कौन से टूल्स उपयोग करने चाहिए यदि आप एक बेहतर डिजिटल मार्केटिंग किसी के लिए करना चाहते हैं|

आप सभी लोगों को पता है कि डिजिटल मार्केटिंग के जो टूल्स होते हैं वह काफी महंगे होते हैं क्योंकि ज्यादातर टूल्स इंडिया के बाहर के टूल्स होते हैं|

पर जब बात आती है एक अच्छी डिजिटल मार्केटिंग करने की तब हमें इन टूल्स को किसी ना किसी तरह से यूज करना ही पड़ता है जिससे हमें सारा डाटा ढंग से और एक जगह से मिल पाए और उसके हिसाब से हम एनालिसिस कर पाए और अपनी वेबसाइट को अच्छा बना सके

पर यदि आपको सही नॉलेज नहीं होगी कि कौन सटूज कहां पर उपयोग करना है या फिर कौन सा टूल आपको डिजिटल मार्केटिंग के लिए बेस्ट सर्विस प्रोवाइड करा सकता है उस केस में आपको आपके पैसों का नुकसान हो सकता है

तो चलिए आपको बताते हैं कि वह कौन से Digital Marketing Tools In Hindi 2021 बेस्ट डिजिटल मार्केटिंग टूल्स है जिन्हें उपयोग करके आप अच्छी डिजिटल मार्केटिंग परफॉर्म कर सकते हैं-

Want to read more Article of Digital TK then Click Here

1. Google Analytics

Digital Marketing Tools In Hindi

गूगल एनालिटिक्स ट्रैकर फ्री टू है जिसके अंदर आप वेबसाइट के ट्रैफिक से जुड़े हुए सारे इंफॉर्मेशन देख सकते हैं|

अजीत को यहां पर भेज विजिटर्स और स्टेशन से जुड़ी हुई सारी जानकारी मिल जाएगी जिन्हें उपयोग करके आप यह देख सकते हैं कि कौन सा यूजर या फिर कस्टमर कितनी देर तक आपकी वेबसाइट में रुकता है|

या फिर कौन-कौन से पेजेस को विजिट करता है और भी बहुत सारी जरूरतमंद इंफॉर्मेशन आपको गूगल एनालिटिक्स के अंदर मिल जाएगी जो कि बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट एक गूगल का प्रोडक्ट है|

2. SEMRush

Digital Marketing Tools

यह एक ऐसा टूल है जिसको उपयोग करके आप बेहतर ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं वह भी बेहतर टॉपिक पर क्योंकि इस टूल का उपयोग करके आप ब्लॉक के टॉपिक चुन सकते हैं|

इसका इस्तेमाल करके आप Blog की रैंकिंग, कीवर्ड एनालिसिस, एनालिटिक्स और भी बहुत सारी चीजें कर सकते हैं|
पर सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट चीज यह है कि SEMRush एक Paid टूल है| इसका प्राइस लगभग ₹7000 प्रति माह है| Digital Marketing Tools In Hindi 2021

3. Facebook Business Manager & Facebook Insights

Digital Marketing Tools In Hindi

यदि आप अपने एड्स को फेसबुक में चलाना चाहते हैं तो आपको इस फूल का उपयोग जरूर से जरूर करना चाहिए|

इस टूल का इस्तेमाल करके आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके ऐड के लिए कौन सी ऑडियंस ठीक रहेंगी और कौन सी ऑडियंस को ऐड दिखाएंगे तो आपको बेस्ट रिजल्ट देखने को मिलेंगे|

यदि आप ठीक से इस एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं तो यह खुद में एक बहुत ही बड़ा एप्लीकेशन है|

इस टूल का इस्तेमाल करके जो भी फेसबुक पेज का एडमिन होगा वह यह देख सकता है कि उसकी ऑडियंस किस तरह से उसके पेजेस से इंटरेक्ट कर रही हैं और हमें उन्हें क्या चीजें दिखानी चाहिए कि हमें ज्यादा से ज्यादा फायदा हो|

4. Google Search Console

Digital Marketing Tools In Hindi in 2021

यह डिजिटल मार्केटिंग का एक ऐसा टूल है जहां पर आप देख सकते हैं कि सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट कैसा परफॉर्म कर रही है|

स्टूल का इस्तेमाल करके आप देख सकते हैं कि आपकी वेबसाइट सर्च इंजन पर किस कीवर्ड में रैंक कर रही है|यह टूल कुछ और भी चीजें बताता है |

जैसे कि आपकी वेबसाइट में साइटमैप सबमिट है कि नहीं और आपकी वेबसाइट में कितनी एक्सटर्नल और इंटरनल लिंक है जोकि डिजिटल मार्केटिंग के लिए एक इंपॉर्टेंट ट्रैक्टर है|यह एक गूगल का प्रोडक्ट है |

जिसका उपयोग करके हम अपने बिजनेस का गूगल सर्च इंजन में और यूट्यूब में एडवर्टाइजमेंट चला सकते हैं|

इस टूल का इस्तेमाल करके हम लोग कुल मिलाकर 2 तरह के एडवर्टाइजमेंट चला सकते हैं जिसमें से पहला है सर्च एडवर्टाइजमेंट और दूसरा है |

डिस्पले एडवरटाइजमेंट और इसका उपयोग करके अपने बिजनेस की अवेयरनेस बढ़ा सकते हैं और अपने बिजनेस के लिए लीड को भी कलेक्ट कर सकते हैं|

यह टूल बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट है पर यदि आप इसके अंदर एडवर्टाइजमेंट चलाते हैं तो आपको उसके लिए पैसे देने पड़ते हैं| Digital Marketing Tools In Hindi 2021

5. Google Ads

Digital Marketing Tools In Hindi

Aherf
यदि अभी तक आपने इस धूल का नाम नहीं सुना है तो मतलब आपने डिस्टर्ब मार्केटिंग नहीं पड़ी है क्योंकि यह एक ऐसा टूल है जिसके अंदर आप विश्व मार्केटिंग से जुड़ी हुई लगभग सारी चीजों को कर सकते हैं जैसे कि-

  • कीवर्ड एनालिसिस
  • कंपीटीटर एनालिसिस
  • ऑर्गेनिक कीवर्ड रैंकिंग
  • बैकलिंक एनालिसिस
  • कंटेंट एनालिसिस

स्टूल की सबसे इंपोर्टेंट बात यह है कि यह टूल भी भी काफी ज्यादा महंगा है जो उसका रेट लगभग ₹7000 से ₹8000 पर मंथ पड़ता है|

6. Google Keyword Planner

Digital Marketing Tools In Hindi

यदि आप इसके पहले गूगल ऐड का इस्तेमाल कर चुके हैं तो आपको गूगल कीवर्ड प्लानर के बारे में ढंग से पता होगा क्योंकि या गूगल ऐड का ही एक छोटा सा हिस्सा है पर इसका उपयोग किसी और तरह से भी किया जा सकता है|

गूगल कीवर्ड प्लानर का उपयोग आप कीवर्ड एनालिसिस में कर सकते हैं, और ज्यादातर जो आउटर टूल्स है गूगल कीवर्ड प्लानर के डाटा को मॉडिफाई करके अलग फॉर्मेट में और इंगेजिंग फॉर्मेट में ही दिखाते हैं|

कुल मिलाकर गूगल कीवर्ड प्लानर टूल है पर यदि आप इसका उपयोग किसी दूसरे बड़े टूल के माध्यम से करेंगे तो आपको पैसे देने पड़ जाएंगे| यह टूल भी बहुत ही जरूरी टूल है जिसका उपयोग हम लोग सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन और गूगल ऐड चलाने में करते हैं|

7. Grammarly

Digital Marketing Tools In Hindi

यदि इंग्लिश लिखने में आपकी ग्रामेटिकल और स्पेलिंग मिस्टेक होती है तो इस टूल का इस्तेमाल करके आप इन दोनों कमजोरियों से निजात पा सकते हैं|

इस टूल का कुछ हिस्सा फ्री है जिसका उपयोग आप कर सकते हैं और यदि आप इसका प्रीमियम लेते हैं तो और भी बहुत सारे फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे जो कि आपके लिए अच्छे साबित हो सकते हैं|

8. Canva

Digital Marketing Tools In Hindi

यदि आप ग्राफिक बनाना चाहते हैं अपने वेबसाइट के लिए अपने Blog के लिए तो आप इस टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि एक वेबसाइट है|

जिसके अंदर आप लोगों प्रेजेंटेशन वीडियोस और भी बहुत सारी चीजें बना सकते हैं और वह भी बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट|

यह टूल एक यूजर फ्रेंडली टूल है और आपको इसे यूज करने में ज्यादा टेक्निकल नॉलेज की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी और आप पहले से पढ़े हुए अच्छे से अच्छे टेंप्लेट को एडिट करके अपने हिसाब से मॉडिफाई करके एक अच्छे से अच्छा ग्राफिक बना सकते हैं|

इस टूल को हम पर्सनली रिकमेंड करेंगे क्योंकि इसको हम खुद भी पिछले 4 सालों से यूज कर रहे हैं और डिजिटल मार्केटिंग के लिए एक बहुत रिलायबल और अच्छा टूल है|

9. Mailchimp

Digital Marketing Tools In Hindi

यदि आप ईमेल मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आप इस टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह टूल कुछ लिमिट तक फ्री है |

और वह लिमिट इतनी ज्यादा है कि बेसिक लेवल में आपको उससे ज्यादा लिमिट चाहिए ही नहीं होगी पर यदि आगे आपका बिजनेस ग्रो करता है|

तब आप उस लिमिट को एक्सटेंड करके Paid फॉर्मेट पर और बड़ी ईमेल मार्केटिंग कर सकते हैं जो कि बिजनेस के लिए आपके बहुत ही बेनिफिशियल साबित होगी|

यह ईमेल मार्केटिंग के लिए बिगनर लोगों को बहुत ही पसंद आने वाला टूल है| तो आप भी इसका इस्तेमाल करके लाभ उठा सकते हैं |

और अपने बिजनेस को या फिर ईमेल मार्केटिंग को और भी ज्यादा इफेक्टिव बना सकते हैं

Want to read more Article of Digital TK then Click Here

Conclusion

यदि आप एक डिजिटल मार्केटर हैं तो आपको इनमें से कोई भी टूल मिस नहीं करना चाहिए सारे टूल इस्तेमाल करने चाहिए यदि आपको इनकी जरूरत पड़ती है|

इसके अलावा के अलावा भी बहुत सारे टूल अवेलेबल है मार्केट में, जिनका इस्तेमाल बहुत से लोग अपने हिसाब से करते हैं |

यदि उन्हें जरूरत होती है तो पर बेसिक लेवल में आप इन 10 में से किसी भी टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं| Digital Marketing Tools In Hindi 2021

आपको ज्यादा पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे ज्यादातर टूल तो सही है पर यदि आप Paid जाते भी हैं तो उसके भी कई तरीके हैं कम रुपए में उन को यूज करने के लिए उसके बारे में बताएंगे किसी अगले ब्लॉग पोस्ट में |

धन्यवाद!

Leave a Comment