Computer Advantages And Disadvantages In Hindi – आजकल के टाइम में कंप्यूटर हमारे समय की बचत बहुत ही सही तरह से करता है और हमारे काम को बहुत ही कम समय में खत्म कर देता है|
कंप्यूटर एक बहुत ही बहुमुखी मशीन है जिस पर हम बहुत सारे काम एक साथ या एक समय में या फिर एक के बाद एक सही तरह से कर सकते हैं|
चलिए तो इस ब्लॉग में आज समझते हैं कि Computer Advantages And Disadvantages In Hindi क्योंकि हर चीज के एडवांटेजेस भी होते हैं और डिसएडवांटेज भी होते हैं जो इस दुनिया में अस्तित्व रखती है|
Want to read more of us related to Computer Advantages And Disadvantages In Hindi then follow the link Digital TK
We Should Know Both Side Anything Before Getting Enaged In Anything
– Tarun Kumar Verma
एडवांटेजेस ऑफ कंप्यूटर (Advantages of Computers)

1. स्पीड ऑफ वर्क
हम सभी को पता है कि यदि हम कंप्यूटर का उपयोग अपने काम के लिए करते हैं तो उससे हमारे काम की स्पीड बढ़ जाती है और हमारा काम बहुत ही सही तरह से बहुत ही तेजी के साथ और समय से पहले हो जाता है|
2. ग्लोबल कम्युनिकेशन
जब हम एक जगह से दूसरी जगह बात करनी होती है तो हम किस चीज का इस्तेमाल करते हैं?
जी हां हम इस्तेमाल करते हैं कंप्यूटर का वह या तो मोबाइल के फॉर्म में हो सकता है या फिर डेक्सटॉप के फॉर्म में हो सकता है पर हम यूज तो कंप्यूटर ही करते हैं|
इससे यह प्रतीत होता है कि हम ग्लोबल कम्युनिकेशन के लिए हर जगह बातचीत करने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करने के आदी हो चुके हैं|
3. एक्यूरेसी
कंप्यूटर पर काम करते वक्त हम अपने एक्यूरेसी को मेंटेन कर सकते हैं जो चीज हमसे गलत हो जाती है स्पेलिंग या फिर ग्रामर उनको भी कंप्यूटर को इस्तेमाल करके उसे सही कर सकते हैं और काम को सही तरीके से निपटा सकते हैं|
4. इंटरनेट की उपलब्धता
जैसा कि आपको पता है यदि हमें इंटरनेट का उपयोग करना हो तो हमें कंप्यूटर का उपयोग करना पड़ता है उस केस में यदि आप कोई चीज की रिसर्च करना चाहते हैं या फिर कुछ पूछना चाहते हैं किसी चीज के आंसर जानना चाहते हैं तो आप इंटरनेट का उपयोग करके बहुत सही तरीके से प्रयोग कर सकते हैं|
5. डाटा सिक्योरिटी
हम जो भी काम कंप्यूटर में करते हैं तो इस बात की भी सिक्योरिटी ले सकते हैं कि वह काम या फिर वह डाटा कंप्यूटर में सेव रहेगा फॉर ए लोंग पीरियड आफ टाइम|
डाटा सिक्योरिटी के लिए कंप्यूटर के अंदर से या फिर आप कई चीजें एक्सटर्नली लगाकर अपने डाटा को सेव कर सकते हैं|
6. प्राकृतिक चीजों का बचाव
जब हम कंप्यूटर का उपयोग करते हैं तो प्राकृतिक चीजों का बचाव करते हैं जैसे कि पेपर का और पेपर से पेड़ों का| यदि आप नेचुरल रिसोर्सेज बचाना चाहते हैं तो कंप्यूटर का उपयोग शुरू कर दे जिससे कि आपका पेपर का खर्चा कम हो जाएगा और आप उससे ज्यादा और उससे भी स्पीड से और अच्छी एक्यूरेसी के साथ में काम कंप्लीट कर पाएंगे|
डिसएडवांटेजेस ऑफ कंप्यूटर (Disadvantages of Computers)

1. काम का बोझ
कंप्यूटर में काम करते वक्त हमारा काम का बोझ बहुत बहुत कम हो जाता है क्योंकि यदि एक काम को डुप्लीकेट करके किसी और चीज में लगाना है तो आप बहुत ही आसानी से उसे कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं जिससे कि हमारा बहुत ही बड़ा काम जो कि दोबारा उतना ही समय लेने वाला था उतना समय नहीं लेता और हमारे समय को बचा लेता है|
2. सोचने की क्षमता का कम होना
जब कंप्यूटर हमारे सभी क्वेश्चन या फिर कामों को आसान कर देता है तो हम उस चीज के बारे में ज्यादा दिमाग नहीं लगाते जो चीज कंप्यूटर से हो जाती है तो एक तरह से कंप्यूटर हमारे सोचने की क्षमता को कम करता है जो कि हमारे फ्यूचर के लिए बहुत ही खराब चीज को सकती है|
क्योंकि बहुत सी ऐसी जगह है जहां पर हमें सोचने की क्षमता का प्रयोग करके डिसीजन लेने पड़ते हैं या कोई काम करना पड़ता है वहां पर कंप्यूटर का उपयोग नहीं कर सकते हो उस वक्त के लिए यदि आप सोचना नहीं सीखेंगे तो आप कंप्यूटर के आदि हो जाएंगे और हर वक्त आपको कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि यह काफी खराब है किसी भी ह्यूमन ग्रोथ के लिए|
3. कंप्यूटर का आदि होना
जब कभी भी कंप्यूटर काम करना बंद कर देते हैं या फिर उसने कुछ खराबी आ जाती है उस वक्त पर आदमी भी रुक जाते हैं उनके पास कोई और चारा नहीं होता है कि और कहां जाकर काम करें|
4. कंप्यूटर का नशा
कंप्यूटर में यदि हम गेम खेलते हैं या फिर सोशल मीडिया में ब्राउज करते हैं तो हो सकता है कि यह हमारे लिए एक नशे की तरह साबित हो क्योंकि बहुत से लोगों को सोशल मीडिया का नशा होता है गेम खेलने का नशा होता है|
यदि आप कंप्यूटर का सही उपयोग करना चाहते हैं तो उसे एक नशे की तरीके उपयोग ना होने दें और काम के लिए उपयोग करें|
5. आमने-सामने की बातचीत का कम होना
जब से कंप्यूटर का उपयोग करना शुरू करें हैं तब से हम लोग आमने-सामने बैठ कर बात करना कम कर दिए हैं और ज्यादातर वक्त हम सोशल मीडिया में एक दूसरे से बातें करते हैं जो कि एक खराब सिग्नल है फ्रॉम द व्यू ऑफ़ ह्यूमन साइकोलॉजी क्योंकि सोशल मीडिया में बात करते वक्त हम सिर्फ वही चीज समझ पाते हैं जो सामने वाला व्यक्ति लिखकर भेजता है बाकी वह क्या फील करता इस बारे में आप उन्हें देखकर नहीं समझ सकते इसलिए आप फेस टू फेस बातें करना ज्यादा पसंद करें इन कंपैरिजन टू सोशल मीडिया में या फिर कम्युनिकेशन चैनल का उपयोग करके|
6. कम एक्सरसाइज करना
बच्चे या बड़े कंप्यूटर में बैठे रहने या यूज करने की वजह से यह लोग अपने हेल्थ के बारे में ज्यादा कॉन्शियस नहीं हो पाते और कम एक्सरसाइज करते हैं हो सकता कई लोग तो करते ही नहीं है जो कि एक खराब सिग्नल है अपने हेल्थ कॉन्शियस चीजों के लिए|
7. कंप्यूटर वायरस
यदि आप अपने कंप्यूटर को सेफ रखना चाहते हैं तो अपने आप को या फिर अपने कंप्यूटर को तो आपको अपने कंप्यूटर को वायरस से बचाना पड़ेगा जिससे कि आपका डाटा और कंप्यूटर सेफ रहे|
8. कंप्यूटर हार्डवेयर डिस्पोजल प्रॉब्लम
कंप्यूटर के हार्डवेयर को जब भी हम डिस्पोज करते हैं तो वह इन्वायरमेंट के लिए बहुत ही खराब साबित होता है उससे बहुत सारा कूड़ा निकलता है जो कि हमारे लिए हमारे आसपास के लिए ठीक नहीं है तो यदि आप अपने कंप्यूटर को डिस्पोज कर रहे हैं या फिर हटा रहे हैं तो इस प्रक्रिया को बहुत ही सावधानी से और सफलतापूर्वक करें|
9. नौकरियां कम हो रही है
यह सभी को पता है कि एक कंप्यूटर बहुत से व्यक्तियों का काम एक साथ और बहुत ही सही तरीके से और बहुत ही कम समय पर कर सकता है तो क्यों ना लोग कंप्यूटर को ही इस्तेमाल करें किसी भी आदमी की जगह?
और सबसे बड़ी बात यह है कि यह हो भी रहा है कंप्यूटर का उपयोग करके लोग आसपास के लोगों की नौकरियां खा रहे हैं जिससे कि अनइंप्लॉयमेंट रेट भी बढ़ चुका है|
Want to read more of us related to Computer Advantages And Disadvantages In Hindi then follow the link Digital TK
- Why SEO is Important For Your Online Success of Your Business?
- 5 Signs Which Shows That Your Website Need Redesign/Updation
- Best Way To Drive Traffic To Your Website | Digital TK
- Facebook Page Transparency and How Does It Work?
- Why SSL Certificate Is Required For Website | Benefits of SSL Certification | Digital TK
Conslusion
यह रहे कुछ Computer Advantages And Disadvantages In Hindi के जो कि आपको जानना बहुत जरूरी था इन एडवांटेजेस एंड डिसएडवांटेजेस को बताने का हमारा मकसद यह नहीं था कि या कंप्यूटर ज्यादा उपयोग करें या फिर ना उपयोग करें बस इनका बताने का मकसद यह था कि अपने दिमाग पर रख ले कि किस चीज कौन सी चीज कितनी यूज़फुल है और कौन सी चीज कितनी डेंजरस |
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया होगा और यदि पसंद आया हो तो अपने दोस्तों तक भी इसकी लिंक शेयर करें जिससे कि उन्हें भी पता लग सके कि कंप्यूटर को यूज करने के एडवांटेजेस क्या है और डिसएडवांटेजेस क्या है क्योंकि सभी को सही इंफॉर्मेशन उपलब्ध कराना हमारा फर्ज बनता है और आप इसमें थोड़ा भागीदारी बनकर योगदान दे सकते हैं|
धन्यवाद!
Want to read about the Programming Languages and another computer stuffs then follow the link now Top programming Languages To Learn